भदौरा ब्लॉक के कुल 46 ग्राम प्रधान पद के कुल ५२४ नामांकन दाखिल

By: Izhar
Apr 19, 2021
224


सेवराई : स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकासखंड भदौरा का पंचायत चुनाव नामांकन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई के कैंपस में आज दूसरे दिन(रविवार)को सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच नामांकन स्थल के मुख्य द्वार पर कोविड -१९ थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद प्रत्याशीयों को नामांकन स्थलों पर  कोविड-१९ गाइड लाइन के अनुसार मास्क लगाकर  प्रवेश दिया गया। २९ अप्रैल को होने वाले विस्तरीय पंचायत सामान्य निवाचन विभिन्न पदों के दूसरे दिन नामांकन कार्य संपन्न हुआ।भदौरा ब्लॉक के कुल 46 ग्राम प्रधान पद के कुल ५२४ नामांकन दाखिल हुए । क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल ११३ पदों के ४४० एवं ग्राम पंचायत सदस्य के ६२० पदों के कुल १०९०  लोगों का नामांकन पत्र दाखिल किया गया।निवाचन अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्त ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से दूसरे दिन का नामांकन संपन्न हुआ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?