बहादुर युवाओं के बदौलत आग पर काबू

By: Izhar
Mar 30, 2021
361


उसिया। (गाजीपुर)स्थानीय तहसील क्षेत्र के रकसहा गाँव के पास गेंहू के खेत में बिजली के चिंगारी से आग लग गयी रास्ते से आरहे कांग्रेस नेता अहमद शमशाद की नज़र जब पड़ी तो अपने साथियों के साथ आग की लपटों बुझाने में साथियों के संग हरी झाड़ लेकर लग गये तुरन्त थाना को एव बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाया गया पुलिस भी मौके पर पहुची अतः युवाओं की मदद से आग पर काबू पाया गया किसान हिसामुद्दीन का लागभग लगभग 2 मंडा गेंहू की फसल जल गई।साथ ही सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल सुरक्षित बच गयी।

साथ मे कल्लू अफसर दिनेश यादव अजय चंदन आनंद फैयाज अयूब खान सहित युवाओं की मदद से आग पर काबू पाया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?