१२ बोर का तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 17, 2020
294

जमानियां : गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास शुक्रवार देर रात  मुखबिर की सूचना के आधार पर विभिन्न थानों में दर्ज कई मामलों में वाछित अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा।  पकडा गया अभियुक्त टाॅप टेन एसएस में से एक है। प्राप्त जानकारी के कोतवाली में तैनात उपनिरिक्षक संतोष कुमार मय हमराही गश्त कर रहे थे।  एक अपराधी नगर में तमन्चा के साथ घुम रहा है। जिस पर पुलिस हरकत में आयी और अभियुक्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास से पकड़ कर कोतवाली ले आयी। जहां तलाशी के दौान उसके पास से एक १२ बोर का तमंचा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकडा गया अभियुक्त श्याम सुन्दर बिन्द उर्फ अलगू बिन्द हेतिमपुर गांव का रहने वाला है और उसके विरूद्ध विभिन्न थानों में करीब ७ मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त टॉप १० हिस्ट्रीसिटर एव शातिर अपराधी है। जिसको पकडने में सफलता मिली है। वही दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त मंझरिया कांड का ट्रक ड्राइबर संतोष कुमार निवासी पडरी थाना पडरी जिला मिर्जापुर का है। शनिवार की सुबह जेल भेज  दिया गया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?