मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By: Izhar
Apr 17, 2024
342

गाजीपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिस क्रम मे आज दिनांक 17 अप्रैल 2024 को  स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विधान सभा जंगीपुर में किया जिसमे सम्बन्धित तहसीलदार, पुलिस विभाग, विकास खण्ड, खण्ड शिक्षा, बाल विकास परियोजना के अधिकारी/कर्मचारियो ने ,स्कूट रैली  के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया, रैली को उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम ने हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया जो विधान सभा जंगीपुर के विभिन्न क्षेत्रो, मे भ्रमण करते व हाथो मे तख्ती लिये हुए लोकतंत्र की यह पहचान मत, मतदाता और मतदान, ‘‘सारे काम झोड़ दो सबसे पहले वोट दो,‘‘  के गगनचुंबी नारो के साथ  01 जून मतदान दिवस को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम मे कल दिनांक 18.04.2024 को विधान सभा जहूराबाद में युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। 




Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?