जखनिया पुरानी बाजार मेंअद्रिका रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन

By: Sivprkash Pandey
Feb 13, 2024
44


महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज सिद्ध पीठ हथियाराम के कर कमलों द्वारा संपन्न।

गाजीपुर /जखनिया : आज जखनिया पुरानी बाजार में अद्रिका रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं विधि विधान से पूजा कर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया रेस्टोरेंट के ओनर राहुल कुमार गुप्ता से बात करने पर उन्होंने कहा कि जखनिया जैसे क्षेत्र में इतनी हाईटेक रेस्टोरेंट खोलने का उद्देश्य मात्र यह है कि बाजार में इस प्रकार की कोई दूसरी शॉप या रेस्टोरेंट नहीं है जो महिलाओं के लिए सुरक्षित हो क्योंकि बाजार में और बाजार के अगल-बगल बहुत ऐसे शैक्षणिक संस्थाएं हैं जिसमें लड़कियों महिलाओं का आवागमन ज्यादा रहता है ब्लॉक तहसील कोतवाली तमाम तरह की संस्थाएं हैं जो अगर किसी भी वजह से अगर आना चाहे तो ऐसी कोई जगह नहीं है कि जहां वह आ सके इसको ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था हमारे द्वारा बाजार में की गई है ताकि लोग अपनी फैमिली के साथ यहां पर आकर अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठा सके। आज रेस्टोरेंट के उद्घाटन के मौके पर ग्राम प्रधान नन्दु  गुप्ता छोटू प्रसाद गुप्ता भाजपा नेता अशोक गुप्ता व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे धर्मवीर सिंह गोलू जाहिर हुसैन विजय मद्धेशिया फारूक अली इंद्रजीत सिंह उर्फ अन्टू सिंह मुन्ना सिंह विनोद पांडे राजेश दुबे सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?