बद्धुपुर गौशाला का हाल हुआ बेहाल,गौशाला के अंदर मरे पड़े हैं पशु,खंड विकास अधिकारी से लेकर सचिव को नहीं है पता।

By: Sivprkash Pandey
Aug 09, 2023
40


गाजीपुर/जखनिया :बिरनो ब्लाक अंतर्गत बद्धूपुर गौशाला में कई पशु मरे पड़े हुए हैं और खंड विकास अधिकारी से लेकर सचिव को पशुओं के मरने की कोई जानकारी नहीं है आज सुबह जब गौशाला का निरीक्षण करने स्थानीय लोगों के साथ मीडिया कर्मी पहुंचे तो वहां का नजारा देख लोग हाथ पाव रह गए ना तो पशुओं के खाने का कोई इंतजाम है और ना ही उन्हें बरसात में रहने का कोई व्यवस्था बनाई गई है गौशाला के अंदर कई पशु मरे पड़े हुए हैं जिन्हें कुत्ते व कौवे जानवर नोच कर खा रहे हैं इस बारे में खंड विकास अधिकारी सीमा कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि गौशाला है वहां और पशुओं के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है वहां अभी कुछ दिन पहले ही नए सचिव नियुक्त हुए हैं मैं उनसे जानकारी कर ले रही हूं जब वहां के सचिव अजय मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन पहले मैं गौशाला पर गया था वहां के ग्राम प्रधान सुभाष राम बर्खास्त कर दिए गए हैं कमेटी के गठन की प्रक्रिया चल रही है फिर भी मैं पशुओं के खाने पीने की व्यवस्था किया हूं लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव आश्रय केंद्र पर शुरू से ही तमाम व्यवस्थाएं हैं जिन्हें प्रशासन नजरअंदाज करता रहा है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?