एकल अभियान द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस का आयेाजन

By: Izhar
Dec 26, 2022
130


गाजीपुर : एकल अभियान द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस का आयेाजन आज दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को ग्राम पंचायत मऊपारा विकास खण्ड देवकली मे किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथी जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता एवं वीर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि वीर बाल दिवस हमारे सांस्कृतिक विरासत मे हमारे पूर्वजो की वीरता की गाथाओ की स्मृति मे मनाया जाता है ।उन्होने कहा कि एकल अभियान यह एक एैसा अभियान है जो राष्ट्रवाद की भावना को प्रेरित करता है। उन्होने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सैदपुर अंचल मे 300 से अधिक एकल विद्यालय संचालित है तथा इन विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को नैतिक विचार धारा पर जोर देते हुए नैतिकता एवं राष्ट्रवाद का पाठ पढाती है।

उन्होने इस अभियान से जुड़े हुए समस्त लोगो को बधाई देते हुए कहा कि एकल अभियान एक यूनिक अभियान है शिक्षा देने एवं साक्षर होने मात्र से ही मानव जीवन का सम्पूर्ण विकास नही होता जब तक उनकी मानसिकता नही बदलती तब तक वह पूर्ण रूप से शिक्षित नही कहा जा सकतां। उन्होने कार्यक्रम मे उत्साहित बच्चो द्वारा किये गये प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा बहेरी गांव के एक बच्चे का कुश्ती के राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेते हेतु चयनित होने पर बधाई देते हुए  उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जनपद का नाम रोशन करने की बात कही तथा बच्चों को भी इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर व्लाक प्रमुख देवकली माधुरी यादव,सन्तोष कुमार शोले, केन्द्रिय युवा प्रमुख दिल्ली, तहसीलदार सैदपुर, अन्य गणमान्य, स्कूली बच्चे, उपस्थित थे। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?