रामायण पाठ व भजन कीर्तन से महर्षि वाल्मीकि जयंती हुई सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2022
170


गाजीपुर : महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद के विभिन्न तहसीलों, नगर पालिका/नगर पंचायत,  विकासखंड स्तरों पर महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न तहसील मुख्यालयों तथा विकासखंड स्तरों, नगर पालिका/नगर पंचायत,   पर विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन एवं रामायण का पाठ किया गया तथा सफाई मित्र सम्मान समारोह व सफाई मित्र सुरक्षा किट वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद में अवस्थित राम जानकी मंन्दिर में वाल्मीकि जयंती मनाई गई, जिसमें उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने प्रतिभाग किया । इस दौरान मन्दिर में पूजा अर्चन एवं रामायण पाठ किया गया।  तहसील सेवराई अन्तर्गत राम बाग कुटिया मंदिर नगर पंचायत दिलदारनगर में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया की उपस्थिति में रामायण पाठ, भजन गायन एवं पूजा अर्चन किया गया। तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, तहसीलदार सैदपुर की उपिस्थति मे रामायण पाठ एंव पूजा अर्चन तथा  नगर पालिका परिषद गाजीपुर में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल की उपस्थिति में  ददरी घाट अवस्थित संकट मोचन मंन्दिर में  वाल्मीकि जयंती पर रामायण पाठ, एवं पूजा अर्चन  किया गया तथा नगर पंचायत बहादुरगंज में अध्यक्ष नगर पंचायत बहादुरगंज  प्रतिनिधि की उपस्थिति में रामायण पाठ सम्पन्न कराया गया। नगर पंचायत सादात में उपजिलाधिकारी जखनिया आशुतोष कुमार की उपस्थिति में मॉ काली मंन्दिर में रामायण पाठ एवं पूजा अर्चन किया गया।  इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम स्थल नगर पालिका एवं पंचायतो में सफाई मित्र सम्मान समारोह व सफाई मित्र सुरक्षा किट वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया तथा विभिन्न सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इसी क्रम में हनुमान मन्दिर सैदपुर, मॉ दुर्गा मन्दिर नगर पालिका जमानिया, शिव मंन्दिर भगीरथपुर, महेश्वर नाथ मंन्दिर ग्राम महेवां जमानिया, हनुमान मंन्दिर विकास खण्ड भावरकोल, शिव मंन्दिर तिलसड़ा, मंगारी, विकास खण्ड सादात, हनुमान मंन्दिर बाराचावर, हनुमान मंन्दिर बरेंदा वि0.खण्ड मरदह, श्री रामजानकी मंन्दिर ग्राम सुलेमापुर देवकली, शिव मंन्दिर देवकली, हनुमान मंन्दिर बद्धुपुर वि0खण्ड बिरनो, श्री नवलनाथ मन्दिर ग्राम परमेठ करण्डा, हनुमान मन्दिर सलेमपुर,डोमनपुरा,उत्तमपुर, टड़वा, शक्करपुर विकास खण्ड  मोहम्मदाबाद, हनुमान मन्दिर ग्राम कटया लहंग कासिमाबाद, हनुमान मन्दिर अलावलपुर  अफगां कासिमाबाद, गायत्री मन्दिर ग्रा0गोड़ा तहसील सदर, शिव मन्दिर बीकापुर , हुसेनपुर सकरा विकास खण्ड सदर, शिव मंन्दिर ग्राम बरेगी वि0खण्ड भदौरा मंन्दिरो पर  रामायण पाठ व भजन कीर्तन कार्यक्रमों के माध्यम से वाल्मीकि जयंती सम्पन्न हुई।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?