एस डी एम मुहम्मदाबाद के आश्वासन के बाद भूख-हड़ताल स्थगित

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2021
215

By:KhanAhmadJawaid

गाजीपुर  : सहकारी समिति पर खाद का बांटना शुरू करो, सरकारी रेट से किसानो अधिक मूल्य को वापस कराओ, भ्रष्टाचार में शामिल २० वर्षो से जमे सचिव को तत्काल बर्खास्त कर हटाओ, नोनहरा में क्रय केन्द्र खोलने की गारंटी करो, आदि सवालों को लेकर नोनहरा सहकारी समिति के सामने मनोज कुशवाहा की भूख हड़ताल  स्थल पर पहुंच कर एसडीएम मुहम्मदाबाद ने  टीम गठित कर जांघ कराकर पैसा वापस कराने। तथा सोमवार ८ नवम्बर से खाद का वितरण होगा सचिव के खिलाफ कार्रवाई होगी। आश्वासन के बाद भूख-हड़ताल स्थगित कर दिया गया। आन्दोलन रत नेताओं ने चेतावनी दिया कि अगर समय पर मांगे नहीं पूरा की गई तो आन्दोलन और तेज होगा। तथा जिलाधिकारी गाजीपुर को संबोधित पांच सुत्रीय मांग पत्र आशुतोष कुमार एसडीएम मुहम्मदाबाद को सौंपा।

 इस मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा,जानदेव,सुनील मौर्य, (माले) जिला सचिव रामप्यारे राम, रणबीर, संतोष कुशवाहा, मुलायम कुशवाहा, झम्मन यादव, विश्वजीत कुशवाहा,हैदरराइनी,अली अनवर, उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?