दिव्यांग शौचालय का भूमि पूजन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 07, 2021
238


By. खान अहमद जावेद 

गाजीपुर: तहसील मोहम्मदाबाद क्षेत्र का प्रसिद्ध शहीदी गांव  शेरपुर  खुर्द में प्राथमिक विद्यालय दूतीय  परिसर में  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानन्द  राय मोनू के द्रारा कायाकल्प के  तहत  दिव्यांग शौचालय का भूमिपूजन किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने बताया कि  विद्यालय  भवन के बेहतरी के लिए परिसर में बाउंड्रीवाल,गेट, टाइल्स,रँगाई पुताई  मल्टीपल हैंडवाश,बिजली आदि व्यवस्थाओ  को बेहतर करना है। इस योजना के तहत ग्राम सभा  में लगभग २० विद्यालय  है जो १४ बिंदुओं पर विकास कार्य कराया जाएगा।कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयो में दिव्यांग शौचालय बच्चों की सुविधा को देखते हुए विशेष शौचालय निर्माण  का कार्य कराया जाएगा।शौचालय के पास रैप की भी सुबिधा होगी।

जिससे दिव्यांग बच्चों को शौचालय तक पहुचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस मौके पर शिक्षकों ने सभा कर  प्रधान प्रतिनिधि को ग्राम सभा मे स्थित  विद्यालयो में जरूरी विकास कार्यो  से रूबरू भी कराया।जिसमे प्रधान प्रतिनिधि ने अपनी सहमति जतायी।भूमिपूजन कार्यक्रम में  प्रधानाचार्य  श्रीकांत यादव,  हेमनाथ राय,सजंय राय, जितेश राय, दीनबन्धु उपाध्याय, बालाजी राय,शशिशेखर राय,कमलेश राय,दयाशंकर राय,ज्ञानेन्द्र राय पहलवान, विकाश राय,पंकज राय ,ओमप्रकाश राय, पुजारी मुन्ना पांडेय सतेंद्र राय,बबलू राय,उमेश यादव,अश्वनी राय, मालती राय ,मखदुमा खानम, मीना राय, विनीता राय आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?