टेरर फंडिंग नेटवर्क का मास्टरमाइंड रमेश शाह को पूणे से पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Jun 21, 2018
321

यूपी और महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने टेरर फंडिंग नेटवर्क के मास्टरमाइंड रमेश शाह को पुणे से गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस को 24 मार्च को गोरखपुर से गिरफ्तार आरोपियों से रमेश शाह की जानकारी मिली थी। जिसके बाद यूपी एटीएस ने महाराष्ट एटीएस से संपर्क किया और 19 जून को टेरर फंडिंग नेटवर्क के मास्टरमाइंड को धर दबोचा. फिलहाल रमेश शाह से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही यूपी एटीएस रमेश शाह को लखनऊ लेकर पहुंचेगी। यूपी एटीएस के मुताबिक रमेश शाह पाकिस्तानी हैण्डलरों के निर्देश पर काम कर रहा था. रमेश देश में कई लोगों के खातों में रकम जमा करवाता था। उसके बाद खातों से कमीशन काटकर बाकी रकम पाकिस्तानी हैण्डलरों को देता था। इसी रकम का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल की जाती थी। बता दें 24 मार्च को एटीएस ने टेरर फंडिंग के मामले में अलग-अलग शहरों से दस लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बलदेव प्लाजा के नईम एंड संस के प्रोपराइट भाई नसीम व अरशद सहित छह आरोपियों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?