मिशन शक्ति केंद्र पर शुरू हुआ जागरूकता अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2021
282

कोरोना की दूसरी लहर से मृत परिजनों के बच्चों को दिया जाएगा लाभ


गाजीपुर : मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत जनपद में महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन जागरूक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बीते दिनों मोहम्दाबाद तहसील के माढुपुर ग्राम सभा में मिशन शक्ति जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की लगभग 500 महिलाएं शामिल हुईं। महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र के द्वारा मुख्य रूप से चार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन ऑनलाइन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) का फार्म ऑफलाइन स्वीकार किया जा रहा है। सरकार की मंशानुसार अब गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर इन योजनाओं के बारे में खासकर महिलाओं को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोहम्दाबाद तहसील के माढूपुर ग्राम सभा में किए गए कार्यक्रम में पता चला कि यहाँ जागरूकता का अभाव है जिसको जल्द ही दूर किया जाएगा। 


नेहा ने बताया कि कैंप के माध्यम से सभी लोगों को इन योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । इसके साथ ही उसके साथ कौन से दस्तावेज़ लगेंगे, इसकी भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्थानीय ग्राम सभा के निवासी शशिकांत तिवारी को धन्यवाद दिया। जिला प्रोबेशन कार्यालय के द्वारा मिशन शक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिसका मुख्य काम बाल सेवा योजना, बाल सेवा योजना सामान्य, कन्या सुमंगला योजना और विधवा पेंशन का लाभ देना है। साथ ही इसके बारे में लोगों को जागरूक करना है।इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक शिखा सिंह गौतम, लक्ष्मी मौर्या ,खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ,भांवरकोल थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडे के साथ ही कई अन्य लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?