तमिलनाडू की अनुकृति वास ने मारी बाजी बनी मिस इंडिया 2018

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 20, 2018
361

मुंबई. फेमिना मिस इंडिया 2018 कॉन्टेस्टेंट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी। उनकी यह एक्साइटमेंट तब शांत हुई जब बीती दिन देर रात मिस इंडिया 2018 की विनर का नाम घोषित किया गया। 29 प्रतिभागियों को मात देते हुए तमिलनाडु की अनुकृति वास ने बाजी मार ली और मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम कर लिया। मुंबई में हुए इस प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रहीं, वहीं सेकेंड रनर-अप रहीं आंध्रप्रदेश की श्रेया राव। प्रतियोगिता को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। टॉप 5 में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट में दिल्ली की गायत्री बारद्वाज और झारखंड की स्टेफी पटेल भी शामिल थीं। इवेंट के जज पैनल में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे देखने को मिले। इसमें मलाइका अरोड़ा, बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के एल राहुल शामिल थे। इतना ही नहीं, इस मौके पर मानुषी छिल्लर भी वहां मौजूद रहीं। मिस इंडिया की घोषणा के बाद मानुषी ने ही अनुकृति को ताज पहनाया। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर और आयुष्मान खुराना इवेंट होस्ट करते नजर आए। वहीं, करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?