To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by : खान अहमद जावेद
गाजीपुर : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन एपवा की कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण कानून के नाम पर महिलाओं पर हमला नहीं सहेंगे,योगी सरकार की साम्प्रदायिक साजिश नहीं चलेगी, सस्ती समान शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी करो, आदि सवालों को लेकर कामरेड सरजू पान्डेय पार्क में धरना -प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एपवा जिलाध्यक्ष चंद्रावती देवी ने कहा कि विधानसभा चुनाव ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे रहा है,शिक्षा,स्वास्थ्य रोजगार,के मामले में पूरी तरह से फेल योगी सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून का प्रस्ताव लेकर आ रहीं हैं।इस कानून के जरिए अपने साम्प्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए मुस्लिमों के खिलाफ भ्रामक प्रचार ले जा रही एपवा इसका कड़ा विरोध करती है इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार न ही सस्ती शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और न ही रोजगार मुहैया करा पा रही है इसका ठीकरा तानाशाही ढ़ग से एक खास समुदाय के खिलाफ नफरत फ़ैलाकर जनसंख्या पर रोक लगा कर कानून बनाकर करना चाह रही है। एपवा जिला उपाध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि इस कानून के तहत दो बच्चों से अधिक बच्चे वाले नगर और ग्राम पंचायत का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे गरीब और पिछड़े लोग सत्ता में हिस्सेदारी नहीं कर सकेंगे।जो संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है।इस कानून का सबसे बुरा असर महिलाओं पर पड़ेगा। बेटा की चाहत में दो बच्चों के दबाव में उन्हें बार-बार गर्भपात के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कन्या भ्रूण हत्या बढेगी लड़कियों का लिंगानुपात घटेगा।इस तरह से इसका सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं को झेलना होगा।
जिला सह सचिव मंजू गोंड ने कहा कि अगर सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गंभीर है तो सबसे पहले सस्ती शिक्षा और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाएं और एक ऐसे समाज निर्माण की तरफ बढ़े जहां महिलाएं अपनी इच्छा से बच्चा करने का निर्णय ले सकें और सम्पत्ति में महिलाओं का बराबर का अधिकार हो । उन्होंने गरीब, महिला संविधान विरोधी योगी सरकार के प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून को जो महिला विरोधी और फासीवादी ऐजेन्डा को आगे बढ़ाने वाले कानून को रद्द करने की मांग उठाई। धरना-प्रदर्शन को,सुकरा देवी,सुरजी देवी,गिरजा देवी,शकुंतला देवी,रिंकू देवी,सुमित्रा देवी,मुराही देवी ने सम्बोधित किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers