स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं सरकार : फरीद अहमद गाजी

By: Izhar
Aug 04, 2021
361

दिलदारनगर : प्रदेश में सरकारी अस्पतालो को सुधारने की मांग को लेकर पीसीसी सदस्य एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी ने पूर्वांचल के गाजीपुर बार्डर कुतुबपुर बारा से २४ जुलाई से आरम्भ पदयात्रा सेवराई तहसील के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान और अपनी मांग कै सन्दर्भ में जनता से हस्ताक्षर अभियान चलाया। और सरकारी अस्पतालो पर प्रदर्शन किया । कुतुबपुरबारा,मगरखाई,भतौरा दलपतपुर हरकरनपुर रोईनी कारोबीर जीवनरायनपुर गहमर करहिया सेवराई उसिय देहवल निरहू का पूरा और आज पलिया चुटहा में पदयात्रा जारी है। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?