एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस कर्मचारियों के समायोजन के संबंध में

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 27, 2021
206

 गाजीपुर : जीवनदायनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पाण्डेय और गाजीपुर जिला के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता एवम कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा कहा गया है की अगर उत्तर प्रदेश में जीवन दायनी एंबुलेंस संघ के समस्याओं का तत्काल सरकार अथवा कंपनी निवारण नही करती है यो यह संगठन पूरे उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के साथ २३ से २५ जुलाई तक शांति पूर्ण तरीके से और अगर मांगे नही मानी जाएंगी तो 26 तारीख से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार तथा कंपनी की होगी ।

मुख्य मांगे

ए.एल..एस. एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को ना बदला जाए अनुभवी कर्मचारियों को ही रक्खा जाए।

कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओ, कोरोना वारियर्स एंबुलेंस कर्मचारी को ठेकेदारी से मुक्ति दी जाए ।

कोरोना काल में शहीद हुए आश्रितो के परिवार को जल्द बीमा राशि ५०,००००० /- और सहायता राशि सरकार की तरफ से जारी हो और कंपनी बदलने पर वेतन में किसी भी तरह की कटौती ना की जाय

सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन नहीं किया जाता है तब तक मिनिमम वेज तथा 4 घंटे की ओo टीo दिया जाय,२३ हज़ार  लगभग व प्रतिवर्ष महंगाई भत्ता भी दिया जाए

कर्मचारियों की सहानुभूति पूर्वक यथास्थिति नौकरी पर रखा जाय प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर कर्मचारियों से डीo डीo ना ली जाए हम सभी कर्मचारी पूर्व कंपनी में सेवा दे रहे है और प्रशिक्षित कर्मचारी है

अगर संगठन के सभी मांगों को सरकार व कंपनी नही मानती है तो 26 जुलाई को महाआंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसका जिम्मेदार सरकार व कंपनी होगी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?