देश बचाओ ,ई.वी.एम. हटाओ बैलट पेपर लाओ" के लिए देशहित में सभी देशवासियों से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का विनम्र निवेदन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 21, 2021
428

By: जावेद बिन अली 

नई दिल्ली l सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी ने अपने एक विशेष भेंटवार्ता में पांच राज्य में होने वाले सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में 5 राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होंगे और वर्ष 2019 का संसदीय चुनाव एवं बिहार राज्य विधानसभा चुनाव में होने वाले ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत के बावजूद भी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर से ई.वी.एम. का इस्तेमाल किया जाएगा। हम लोग 30 मई 2019 से मोदी सरकार के दूसरी बार शपथ ग्रहण करने से लेकर आज तक लगातार "ई.वी.एम. को हटाने और बैलट पेपर को लाने" के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिसमें देशभर से काफी साथियों ने हमें तन मन धन से साथ दिया हैl

उन्होंने अपने वार्ता में बताया कि हमने चुनावों में "ई.व.एम. को हटाने और बैलट पेपर को लाने" के लिए पूरे देश में "ई.वी.एम. के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान" शुरू किया है lजिसके लिए हमने हिन्दी और अंग्रेजी में एक फार्म तैयार किया है lजिसमें आगे और पीछे कुल 25 मतदाताओं के नाम, फोन नंबर, ई-मेल आईडी, लोकसभा क्षेत्र का नाम, राज्य का नाम लिखकर और हस्ताक्षर करके या अंगूठा निशानी लगाकर भरना है। फार्म को पूरा भरकर और उसका फोटो खींच कर या स्कैन करके व्हाट्सएप नंबर 9811433903 या 7840868666 पर भेजना है या rjsp261113@gmail.com पर ई-मेल करना है।

उन्होंने यह भी बताया कि साथियों हम आपको हिन्दी और अंग्रेजी के फार्म की पी.डी.एफ.कॉपी भेज रहे हैं। आपको करना यह है कि हिन्दी या अंग्रेजी के फार्म की फोटो कॉपी करवा कर अधिक से अधिक फार्म मतदाताओं से उसे भरवा कर ऊपर दिए फोन नंबर या ई-मेल पर भेजना है।

उनका कहना है कि साथियों भारत में 90 करोड़ मतदाता हैं। हम सभी को कठोर मेहनत करके कम से कम 50 करोड़ मतदाताओं के हस्ताक्षर कराने हैं lताकि हम संसद या सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लड़कर उसके द्वारा ई.वी.एम. को हटवा कर बैलट पेपर का प्रयोग चुनावों में शुरू करवा सकें। 

उन्होंने अपनी विशेष भेंटवार्ता भारत की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक ई.वी.एम. है lतब तक भाजपा हैl और जब तक भाजपा हैl तब तक देश तबाही और बर्बादी के गर्त में धंसता चला जाएगा और लोगों का जीवन नर्क बन जाएगा। अगर देश और देशवासियों को तबाही और बर्बादी से बचाना है तो भाजपा को जड़ से उखाड़ कर फेंकना होगा, और भाजपा को उखाड़ना हैl तो ई.वी.एम. को हटाना होगा और बैलट पेपर को लाना होगा। इसलिए अपनी पूरी ताकत और ईमानदारी से इस हस्ताक्षर अभियान में हमारा साथ दें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?