कोविड-19 का टीका लगाकर खुद स्वस्थ बने और देश को स्वास्थ्य बनाए. राजदा खातून

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 16, 2021
206


 गाजीपुर : मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुरकी खुर्द में अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय एवं संजीव कुमार बीएमपी के निगरानी में कोविड-१९ का टीका का ७ वा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लक्ष का १०० % टीकाकरण किया गया इस अवसर पर गांव की औरतों से संवाद करते हुए राजदा खातून ने कहा देश के दुश्मन लोग गांव में अफवाह फैला कर नागरिकों को टीका लगाने से रोका गया ऐसे लोगों से हमें होशियार होने की जरूरत है और जब तक पूरे भारत का सभी लोग टीका नहीं लगाएंगे उस वक्त तक देश स्वास्थ्य नहीं रहेगा ऐसे लोगों से होशियार होने की जरूरत है इस अवसर पर अजय सिंह फार्मेसिस्ट न्याय स्वास्थ्य केंद्र बालापुर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा रामचरण यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पूनम देवी आशा कार्यकर्ती मनोरमा कुशवाहा के साथ-साथ अदनान रजा अरमान खान नाजिम रजा सारा जावेद इस राष्ट्रीय कार्य में इनका सहयोग सराहनीय रहाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?