योगी हटाओ बेटी बचाओ : चंद्रावती देवी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 26, 2021
235


By : खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : जनपद गाजीपुर में निम्न नारों के साथ ^योगी हटाओ,बेटी बचाओ,यूपी बचाओ महिलाओं के उपर हो रही हिंसा बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगाने में फेल योगी सरकार इस्तीफा दो,आदि सवालों को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की ओर से, गाजीपुर तुलसी सागर लंका कार्यालय समेत गहमर और हथौड़ा आदि गांवों में धरना प्रदर्शन किया गया।

गहमर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपवा जिलाध्यक्ष चंद्रावती देवी ने कहा कि, योगी राज जंगल राज में तब्दील हो गया है। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होती तो, लखिमपुर,खीरी,और बहराइच में ३ बर्ष और ६ बर्ष की दलित और मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी और उनकी हत्या की घटनाएं नहीं होती। उन्नाव, प्रयागराज,हाथरस, आगरा,बदाऊ,की नृशंस घटनाओं से पता चलता है कि प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है। इसके लिए योगी सरकार की खराब कानून व्यवस्था सीधे तौर पर जिम्मेदार है।और योगी सरकार, महिलाओं के ऊपर हिंसा, गैंगरेप, बलात्कार, दलित उत्पीडन,की बढ़ती घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे नहीं तो।आने वाले २०२२ के चुनाव में योगी हटाओ,बेटी बचाओ,यूपी बचाओ अभियान और आन्दोलन के माध्यम से उत्तर प्रदेश की गददी से बाहर का रास्ता दिखाने का काम महिलाएं करेंगी।

तुलसी सागर लंका कार्यालय पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारिणी सदस्य शकुंतला देवी ने कहा कि, जिलाधिकारी कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है चोरी की घटना ने साबित किया है जहां चोरी की घटना हुई वीआईपीजोन एसपी,डीएम का जहां कार्यालय है जबाबदेह अधिकारी बैठते हैं तुलसी सागर मुहल्ले में,पुलिस की मिली भगत से देहव्यापार समेत गैरकानूनी धंधा खुलेआम जारी है। इसके बदले में पुलिस ने बाकायदा महीना बांध रखा है। गैरकानूनी धंधा करने वाले बेधड़क अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं। एस पी से लेकर पुलिस के अन्य अधिकारियों को मुहल्ले वालों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस धंधा नहीं बंद करा रहीं हैं न ही मकान मालिक और किरायेदार के बिरूदृ रिपोर्ट दर्ज कर हटा रही है। उन्होंने चेतावनी दिया कि धंधा बंद नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जायेगा।अंत में महामहिम राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार सदर को सौंपा। प्रदर्शन को तारा देवी, अंजू देवी, सरोज यादव, सोमारी देवी,शारदा देवी, रीता देवी, राजेश्वरी देवी, शान्ति देवी, धनवतियां देवी, ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता तारा बिंद ने की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?