जनपद में एनसीसी छात्रों ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आम जनता को जागरूक अभियान दूसरी तरफ पांच चुनावी राज्यों से करोना सफाया

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 27, 2021
596

 

गाजीपुर : भारत के ५ राज्यों मैं चुनाव होने के करण कोरोनावायरस का सफाया हो गया हैl इसलिए वहां भीड़ की कोई पाबंदी नहीं है l लेकिन अन्य राज्यों में चुनाव जहां नहीं है। वह स्कूल बंद कर दिए गए हैंl यह कह कि कोरोना वायरस फैल रहा है। ३१ मार्च तक तमाम विद्यालयों को बंद कर दिया गया है !इसलिए जनता में जागरूकता लाने के लिए पूरे जनपद के एनसीसी छात्र जागरूकता रैली निकालकर आम जनता को जागरूक किया है !

उसी कड़ी में तहसील मोहम्मदाबाद अंतर्गत थाना एवं विकास खंड भांवरकोल क्षेत्र के शेर मोहम्मद नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी के एनसीसी कैडेट द्वारा शासन की मंशा के अनुसार आज दिनांक २७ -०३ -२०२१ को क्षेत्र की आम जनता को रैली निकाला कर जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए समाज को जागरूक करने का कार्य किया । रैली में सभी कैंडिडेट अपने हाथों में स्लोगन पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए मार्च किए। कोरोना का हराना है l वैक्सीन को अपनाना है , कोरोना पर अब लगेगी लगाम स्वदेशी वेक्सीन, देश की शान , हारेगा कोरोना ,जीतेंगे हम,रैली की शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ । यह रैली पश्चात मच्छटी,पातालगंगा,फखनपुरा,महेशपुर से होते हुए ।वापस विद्यालय में आकर रैली का समापन हुआ । रैली का संचालन एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शकील अहमद ने किया। रैली में ४० बालक व ५ बालिकाएं कुल ४५ कैंडिडेट सम्मिलित हुए जिसमें से अदनान रजा ,अतीश यादव, उमेश यादव, भरत राय, नरगिस ,इशरत ,फलकनाज प्रमुख रूप से उपस्थित थे । 


इसी क्रम में ७ यूपी लेवल एनसीसी सब यूनिट पीजी कॉलेज कैडरों द्वारा शहर के लोगों को कोरोना वैक्सीन व कोरोना के रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूकता रैली निकाली गई जो कृषि विज्ञान केंद्र से निकलकर डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी राजकीय हॉस्पिटल तक गया इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर अखिलेश सिंह व कैडेट कैप्टन प्रिंस कुमार यादव के नेतृत्व में यह जागरूकता रैली निकाली गईl

सीओ ओपी राय के अनुसार कोविड-१९ हेतु जागरुकता अभियान

९२ यू पी एनसीसी द्वारा जागरुकता अभियान २७  मार्च २०२१ को गाजीपुर जिले मे सभी जगह चलाया गयाl. इस दौरान जिले के समस्त संस्थान जिनमे एनसीसी है, उन्होंने आम जनता को टीका लगाने के लिए रैली अथवा नुक्कड नाटक द्वारा प्रेरित किया. इसमे यूनिट के अधिकारियों के मार्गदर्शन पर सभी ए न ओ, छात्र सैनिक और स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?