सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 18, 2021
558


Education Desk:नवनीत मिश्र

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय (कपिलवस्तु) सिद्धार्थ नगर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुलाधिपति श्रीमती पटेल ने ३४ छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा परिषदीय विद्यालय के ५० बच्चों को स्कूल बैग, पुस्तक व फल वितरित किया। 

 समारोह को संबोधित करते हुए कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि मेरे लिये गौरव का विषय है कि मुझे फिर भगवान बुद्ध की धरती पर आने का सौभाग्य मिला। हमारा इतिहास तोड़-मरोड़ कर लिखा गया है। इसलिए सही इतिहास जानने की जरूरत है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ०दिनेश शर्मा ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में १९ हजार से अधिक लेक्चर वीडियो लोड है। जिसके मदद से कोविड महामारी में भी हमने ऑनलाइन एजुकेशन को जारी रखा।


 विशिष्ट अतिथि उत्तर  प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ० सतीश द्विवेदी ने भी समारोह को संबोधित किया।दीक्षांत समारोह में आयी कुलाधिपति ने नवनिर्मित महिला छात्रावास, महामाया द्वार व शिक्षक आवास का भी लोकार्पण किया।समारोह में कुलपति डॉ० सुरेन्द्र दुबे, कुल सचिव राकेश कुमार, वित्ताधिकारी अजय सोनकर, परीक्षा नियंत्रक डॉ० विनीता यादव सहित विद्या परिषद एवं कार्य परिषद तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व गणमान्य आतिथिगण व पदक प्राप्त करने वाले मेधावी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?