To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By.( जावेद बिन अली )
मुरादाबाद : एकता नहीं होने के कारण आज भारत का नक्शा बदलता हुआ नजर आ रहा है lविगत दिनों मण्डल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश मे कई पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने मिल कर एक सभा की जिस मे सर्व एकता मंच का गठन हुआ ।इस मंच के कर्ताधर्ता अर्थात संस्थापक डा० अनवर सलीम(राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल अमन पार्टी)हैं डा०अनवर सलीम (रा०अ०) व फरहत इदरीसी के अथक प्रयासों से सर्व एकता मंच का गठन हुआ सर्व एकता मंच मे एक मंच पर आई पार्टियों मे पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें नसीर इदरीसी(रा० अ० युवा जन क्रांति पार्टी ) को मंच का अध्यक्ष ; महेंद्र पासवान(रा० अ०मजदूर किरदार विकास पार्टी) को मंच का राष्ट्रीय महासचिव ; सरदार धनबाद सिंह(रा० अ० समाजवादी अल्पसंख्यक) को मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ; तनसीर खान (अध्यक्ष( सर्व समाज एकता समिति)को मंच का सचिव; अजीत दहिया जी हरियाणा से पधारे उनको हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
सिमरन जी बुलन्दशहर से तशरीफ़ लाई उनको भी सम्मानित किया गया ,अकबर नबी साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष (रा०अ०समाजवादी आनदोलन पार्टी ) उमर फारुख को मंच का मीडिया प्रभारी तथा फरहत इदरीसी(प्रदेश अध्यक्ष रिक्शा औटो युनियन ) को मंच का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस सभा मे लग भग एक दर्जन पार्टीयो व संगठनों ने हिस्सा लिया तथा सभी ने एक साथ हाथ उठाकर आगामी विधानसभा २००२ के आम चुनाव मे बढ चढकर प्रतिभाग करने तथा "सत्ता मे भागीदारी ही नहीं बल्कि सत्ता हमारी होगी " का नारा दिया । अब जल्द ही हम सर्व एकता मंच की दूसरी सभा करने वाले हैं जिसकी घोषणा अति शीघ्र की जायेगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers