भारतीय आजादी में अखबार की भूमिका" पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 01, 2021
439


गाजीपु : मोहम्दाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुर्की खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में " भारतीय आजादी में अखबार की भूमिका"  पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंदी दैनिक "आज का कानपुर"के प्रमुख संपादक डॉ इकबाल अहमद ने कहा कि आज जिस रूप में हम भारत को देख रहे हैं,  अगर यही हालत उस समय रहता जो भारत कभी भी आजाद नहीं होता । लेकिन इस देश की खूबी थी। सच को सच कहना और झूठ को झूठ कहना । भारत की आजादी में अखबार ने एक अहम भूमिका थी। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। अखबार के संपादकों को तोप के सामने खड़ा करके उड़ा दिया गया था। उसमें पहला नाम १६ सितंबर १८५७ को मौलवी मोहम्मद बाकर हुसैन को तोप से उड़ा दिया गया है ।


इस अवसर पर पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने कहा कि अखबार जनता की आवाज होती हैl जिस तरह से अंग्रेजों के जुल्म हुआ करते थे और जुल्म की दास्तान अखबारों में छाप कर घर-घर तक पहुंचाना बड़ा मुश्किल काम था। फिर भी देश हित में करना फक्र समझते थे और सरकार द्वारा लिखने और छापने वाले को सजा-ए-मौत देती थे और ऐसी यह ऐसा जुल्म करते थे कि देखकर रूह कांप जाती थी फिर भी अखबार के मालिक कभी पीछे नहीं हटते थे और खुशी खुशी फांसी पर चढ़ना और पुलिस द्वारा लाठी की मार को कबूल कर लेते थे। आज जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी ; तरह-तरह के काले कानून लाया जा रहा है । आजाद भारत में अखबार खामोशी के साथ सब कुछ देख रहा है । इससे बढ़कर दूरभाग क्या हो सकता है ?अखबारों की एक लंबी फेहरिस्त है जिसने देश की आजादी के लिए अपनी संपत्ति और जान तक को कुर्बान कर दिया करते थे।और आज उसे कम लोग जानते हैं । इस तरह की गोष्टी हर जगह होनी चाहिए इससे समाज जागेगा ।


इस अवसर पर समाजसेवी अमीर हमजा ने कहा कि पहले अखबार छप कर बिकते थे । आज अखबार बिक कर छपते हैं । जिसके कारण सच्ची बातें समाज की नहीं आ पा रही है। इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि अहकम गाजीपुरी और इरशाद जनाब खलीली ने अपने कविता के माध्यम से इस गोष्ठी में भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से कानपुर से आई हुई उर्दू सप्ताहिक पैगाम अमल की एडिटर रुकैया परवीन, उर्दू दैनिक इंकलाब जिला प्रतिनिधि मोहम्मद शौकत खान और डॉक्टर मोहम्मद इकबाल को अहकम गाजीपुरी द्वारा अपनी पुस्तक भेंट की गई और संस्था शम्स मॉडल स्कूल द्वारा आए हुए मुख्य अतिथिगण को अंग वस्त्र भी दिए गए।


इस विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष उपेंद्र यादव,  मोहम्मदाबाद तहसील के अध्यक्ष रविंदर यादव , चंदन शर्मा,राजू पांडे,राजेश यादव,सुखराम यादव,छोटू यादव,जमानिया से शहजाद खान,अबू बकर सिद्दीकी,नाजिम रजा,पूनम यादव,मोहम्मद इलियास खान, अदनान रजा,अरमान खा,योगेन्द्र प्रजापति,रुखसार खान,सारा जावेद,राम अवतार  रूप से उपस्थित थे।गोष्ठी की अध्यक्षता आफरीन बेगम विषय परिचय एवं संचालन जय प्रकाश प्रजापति और तमाम आगंतुका धन्यवाद प्रिंसिपल राजदा खातून ने किया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?