To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By,खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर जिस वक्त प्रधानमंत्री से बोल सुना गया था कि नाम खाएंगे ना खाने देंगे पूरा भारत गदगद हो गया था लेकिन आज ठीक उसके उल्टा देखा जा रहा है भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर चुकी है जो काम पहले १००में होता था आज उसी को काम करने के लिए रुपया खर्च करना पड़ रहा है यह आम जनता की राय है l
उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध पिछड़ा जिला जनपद गाजीपुर का तहसील, थाना एवं विकासखंड मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम सभा सुरतापुर में शासन द्वारा निर्मित पंचायत भवन का निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के कारण ,काफी संख्या में ग्रामीण मोहम्मदाबाद में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर नवनिर्मित पंचायत भवन का टेक्निकल जांच कराने की मांग की हैl
अपने पत्रक में कहा है उप जिलाधिकारी से लेकर जिला अधिकारी, मुख्यमंत्री एवं प्रमुख मुख्य सचिव तक पत्र के माध्यम से आगाह करने के बाद भी आज तक टेक्निकल जांच नहीं कराई गई हैl जबकि निर्मित हो रही पंचायत भवन में पुराने ईट, सफेद बालू एवं सीमेंट की मात्रा अधिक प्रयोग की जा रही है !इस संबंध में सभी उच्च अधिकारियों को मेल द्वारा सूचना देने के बावजूद भी अब तक टेक्निकल जांच किसके दबाव में नहीं की जा रही है! यह जनता जानना चाहती है !पत्रक देने वाले लोगों का कहना था अगर 1 सप्ताह के भीतर टेक्निकल जांच नहीं कराई जाएगी तो हम ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देने पर मजबूर होंगेl ग्रामीणों ने प्रयोग में होने वाला सेमां ईटा भी साथ में लाए थेl और उप जिलाअधिकारी को भेंट किया! ! इस अवसर पर मुख्य रूप से जयप्रकाश , सुखराम यादव, राजकुमार राम ,छटतू यादव एन के सिंह, कृपाल सिंह यादव, महेंद्र शर्मा रामविलास राम संजय राम ,सूरज राम आदि मुख्य रूप से दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर के साथ उपस्थित थेl
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers