मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ एवं दबे कुचलो की आवाज, थे हरिबंशी राम : सुधाकर यादव

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 11, 2020
338


By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : शहीद वीर अब्दुल हमीद का जनपद गाजीपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के संस्थापक सदस्यों में से एक और मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ रहने वाले दिवंगत नेता कामरेड हरिबंशी राम मास्टर की श्रद्धांजलि सभा बरेसर थाना क्षेत्र के सुतिहार गांव में हुई ।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि, सामंती वर्चस्व , सामाजिक कुरूतियो के खिलाफ, जहूराबाद के इलाके में संघर्षो उंचाई तक ले जाने के लिए हमेशा याद रहेंगे। १९५० के बाद, देश व समाज में फैली भेदभाव, छुआछूत, डागर उठाने, नार काटने जैसी कुरूतियो के खिलाफ,मान सम्मान बराबरी के संघर्षो जहूराबाद को आगे बढाने का काम किया। सामाजिक सुधार से लेकर व्यवस्था परिवर्तन तथा ज़िले मे कम्युनिस्ट आंदोलन को उंचाई पर ले जाना उनका सपना था । उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।रेल व बिजली के नीजीकरण से लेकर खेती किसानी तक को जब सरकार अपने चहेते पुंजीपतियो के हाथों निलाम किया जा रहा है जब अंग्रेजो के जमाने के काला कानून थोप कर नज़रबंद करके,हाउस अरेस्ट करके लोकतांत्रिक आवाज को दबाया जा रहा है ऐसे समय में इस क्रान्तिकारी योद्धा का जाना आन्दोलन के लिए अपुर्णनीय छति है उनके बताए रास्ते को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मोती प्रधान, मनोज कुशवाहा, सत्येन्द्र कुमार, के अलावा दलित नेताओं ने सम्बोधित किया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?