एनसीसी कैडेट द्वारा क्षेत्र में साफ सफाई अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 06, 2020
363


By:खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत भांवरकोल क्षेत्र के एस एम नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी गाजीपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा अंबेडकर स्थल मछटी स्थित अंबेडकर मूर्ति व उसके आसपास साफ-सफाई का कार्य किया गया। यह श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान " स्वच्छता पखवाड़ा १ दिसंबर से १५ दिसंबर २०२०" के अंतर्गत एवं ९२ यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के कमान अधिकारी कर्नल सुगंध शर्मा के आदेशा अनुसार किया गया जिस का संचालन कॉलेज के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शकील अहमद ने किया। ज्ञात हो कि १५दिवसीय इस स्वच्छता पखवाड़ा के कार्य योजना में एस एम नेशनल इंटर कॉलेज मछती गाजीपुर के एनसीसी कैडेट्स को आगामी ११ ,१२ व १५ दिसंबर को भी स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य करना है !जिसे लेकर एनसीसी कैडेट्स बहुत उत्साहित हैं। आज के इस कार्यक्रम में कैडेट्स अदनान रजा, अब्दुल क़ादिर, अतीश यादव, जावेद, आसिफ, नरगिस,नाजिया ,हेना, हुमा आदि प्रमुख रूप से भाग लिया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?