16 वर्षीय दलित युवती का गला रेत कर हत्या,पुलिस जांच में जुटी..

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 06, 2020
216


गाजीपुर : बहरियाबाद थाना क्षेत्र के खाजेपुर मठिया गांव निवासी १६ वर्षीया दलित युवती का शव रविवार की सुबह खेत में मिला। दुष्कर्म के बाद हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग ६ बजे युवती माया (१६)घर से लगभग कुछ ही दूरी  खेत में शौच के लिए गई पर एक घंटे के बाद भी वापस न लौटने पर मां रीना देवी खोजते हुए खेत में पहुंची तो माया की लाश धान के खेत में पड़ी हुई  थी। गले में चाकू से वार किया गया था और खेत में खून पड़ा हुआ था। देखकर विलखने लगी। तब तक गांव के और लोग पहुंच गए। तत्काल बहरियाबाद बाजार स्थित प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ ले गये जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

जहाँ  से पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया।  बहरियाबाद सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज की १२ वीं की छात्रा थी। उधर हत्या से नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया है। इससे सैदपुर-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। क्षेत्राधिकारी सैदपुर राजीव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। एसपी डॉ॰ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है। मामले की छानबीन मे जुट गई हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?