युवा किसानों के साथ बरूईन मोड़ स्थित एनएच २४ पर प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री का फूंका पुतला

By: Izhar
Dec 05, 2020
210

जमानियां : आज कृषि बिल के विरोध में तथा दिल्ली बार्डर पर किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मजदूर संघ के युवा जिलाध्यक्ष अजित सिंह प्रिंस ने अपने साथी युवा किसानों के साथ बरूईन मोड़ स्थित एनएच २४ पर प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान युवा किसानों ने प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान युवा किसान नेता अजित सिंह ने कहा कि हम अपने संगठन के निर्देश पर मोदी सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि अगर कृषि बिल को वापस नहीं लिया गया तो हम ८ दिसंबर को संगठन के आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर भारत बंद को सफल बनायेंगे। उक्त मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, अमित गुप्ता, अनिल सिंह, संतोष कुशवाहा, दिनेश खरवार, अमित सिंह, शशिकांत तिवारी, बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?