व्यवसाई के ऊपर कुछ दबंगों ने मारपीट कर लूटपाट करने का असफल प्रयास मामला दर्ज

By: Izhar
Nov 06, 2020
334


सेवराई :गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई विद्युत उपकेंद्र के पास बुधवार की देर शाम भदौरा बाजार से से घर लौट रहे व्यवसाई के ऊपर कुछ दबंगों ने मारपीट कर लूटपाट करने का असफल प्रयास किया । पीड़ित द्वारा फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। 

जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी सुमित तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी ने गहमर थाने में लिखित तहरीर दे कर थाना क्षेत्र के  बक्सडा गाव के  तीन युवकों के खिलाफ मारपीट करने, गाड़ी तोड़ने एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया है। दिए गए तहरीर के अनुसार सुमित तिवारी बुधवार की शाम ७ बजे भदौरा बाजार से अपनी कार से घर जा रहे थे कि सेवराई पावर हाउस के पास पहुचे थे कि पहले से मौजूद मृत्युंजय यादव, राहुल यादव एवं अंकित यादव निवासी ग्राम बक्सडा ने इनकी गाड़ी रुकवा कर लाठी डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया।  इस घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ पीड़ित  को चोटें भी आई हैं  घटना की सूचना पीड़ित द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इस संबंध में कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना का तहरीर मिला है ।आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धारा ३२३,४२७ के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?