गोरेगांव MTNL फ्लाईओवर बनाने में सुरक्षा की अनदेखी हादसे का इंतजार

By: Khabre Aaj Bhi
May 22, 2018
384

मुंबई हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे से पूरा देश हिल गया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। मुंबई में भी गोरेगांव एमटीएनएल फ्लाईओवर के निर्माण में बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल, ठेकेदार की देखरेख में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के दिन-रात फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है। लोहे के भारी-भरकम गार्डर चढ़ाए जा रहे हैं। कुछ गार्डरों को लोहे के जैक पर लकड़ी की मदद से हवा में टांग दिया गया है। यहां से गुजरने वाले लोगों को आशंका है कि ये किसी भारी वाहन की टक्कर या तेज हवा से गिर सकते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दिन-रात लोगों और वाहनों का आना-जाना जारी है। स्थानीय नगरसेवक दीपक ठाकुर ने बताया कि फ्लाईओवर बीएमसी बना रही है। बीएमसी के अधिकारी एस.पी. कोरी ने संपर्क किए जाने पर कोई जवाब नहीं दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?