कोरोना कोविड -19 से लड़ाई जितने के लिये सामूहिक योगदान चाहिये ।सोमनाथ संगले

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 02, 2020
430

By:यशपाल शर्मा 

मुंबई : चाँदीवाली विधानसभा अंतर्गत आने वाले एल वार्ड मनपा के 158 वार्ड की शिवसेना नगरसेविका चित्रा संगले ने  तकरीबन हर जरूरत मंदो तक दोनों समय 2 हजार लोगों के बीच खाने के डिब्बे का वितरण कर रही है  ।नगरसेविका चित्रा संगले के अनुसार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके गरीब जनता को राशन किट का भी वितरण करवाया है ।

प्रमुख रूप से शिवाई नगर,राजू नगर,बंगाली नगर,यादव नागर मोहिली विलेज सहित अन्य क्षेत्र ।जिसमे की बड़े पैमाने में हजारों की संख्या में  राशन किट दाल,चवाल,आटा, शक्कर ,चाय पत्ती का समावेश है उसका वितरण किया  ।क्षेत्र को आरोगय मुक्त रखने के लिये कोरोना कोविड -19 से बचाने के लिये सैनिटाइजेशन सहित वार्ड की स्वछता करवाया जा रहा है ।सोमनाथ संगले के अनुसार क्षेत्र में फीवर कैम्प का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।इसके अलावा मनपा मि नाला साफाई की भी शुरुवात हो चुकी है ।75 प्रतिशत अभी तक नालों की साफाई हो चुकी है ।वर्ष शुरू होने से पूर्व बकाया 25 प्रतिशत भी खत्म हो जायेगी ।जिससे जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा जनता को।कोरोना कोविड -19 को लेकर पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति के करने से नहीं होगी जरूरतमंद जनता की मदद क्षेत्री विधायक ,सांसाद,सामाजिक संस्थाये का एक सामूहिक योगदान होगा कोरोना युद्ध मे लड़ने के लिये योद्धा बनकर ।ईसके साथ ही राज्य सरकार के मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे के कोरोना को रोकथाम हेतु रणनीति कारागार साबित हो रही है ,केंद्र से पहले उद्धाव सरकार निर्णय लेती है फिर उसके बाद केंद्र सरकार ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?