बृहद रोजगार मेले का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 26, 2020
295

गाजीपुर: जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में दिनांक 01-03-2020, स्थान - राजकीय आई.टी.आई., गाजीपुर प्रातः 11:00 बजे  बृहद रोजगार मेला  आयोजित किया जायेगा। इस मेले मे प्रतिभागी कम्पनियॉ/नियोजक-मेक आर्गेनिक इण्डिया लखनऊ द्वारा ब्लॉक आफिसर, एक्सजेन्ट एक्वा प्रा.लि. मिर्जापुर द्वारा एक्जीक्टिव कम्प्युटर आपरेटर, कल्याणी सोलर पावर द्वारा जनरलिस्ट आई.टी. वर्कर, स्वान क्रिव प्रा लि.लखनऊ,शिवशक्ति वायों टेक्नोलाजी लि. वाराणसी, बिनुथना फर्टीलाइजर वाराणसी,पोखराज हेल्थ केयर प्रा.लि.जालंधर पंजाब द्वारा सेल्स ट्रेनी,भारतीय जीवन बीमा निगम गाजीपुर द्वारा अभिकर्ता,पी.एन बी. मेट लाईफ गाजीपुर द्वारा आई.एम.एफ.एम. वेलस्पन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर एवं उ.प्र. परिवहन निगम गाजीपुर डिपों द्वारा हैवी वाहन चालक पर चयन किया जायेगा। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय बेबसाईट पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना पंजीयन आन लाइन सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन करके निर्धारित स्थान व समय पर आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध मे कोई मार्ग व्यय देय नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?