सौ एकड़ में बिजली बनाबे का पलांट बना रही महाराष्ट्र बिधुत मंडल

By: Khabre Aaj Bhi
May 03, 2018
428

मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित भादाने गांव में लगभग पांच सौ एकड़ जमीन पर सन 1970 में महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी द्वारा सब स्टेशन बनाया गया था। इन 100 केवी, 220 केवी, 400 केवी एवं 500 केवी क्षमता वाले सब स्टेशनों से ठाणे, पालघर एवं मुंबई सहित रेलवे के लिए भी बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली का सब स्टेशन बनाए जाने के दौरान किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा तो दिया गया था, लेकिन यहां के किसानों की जमीन में लगाए गए बड़े-बड़े टावर से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। यहां किसानों ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस प्रकल्प से प्रभावित किसानों को निःशुल्क बिजली की आपूर्ति की जाए और उनके बेरोजगार युवकों को नौकरी दी जाए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?