To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by: मोज़म्मिल खान
ग़ाज़ीपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर ग़ाज़ीपुर पहुंचे। उन्होंने हेलीकाप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकाें का हवाई सर्वेक्षण किया। तय समय से लगभग एक घण्टे विलम्ब से उनका हेलीकॉप्टर बयेपुर देवकली में लैंड हुआ। सीएम योगी गाजीपुर के सदर ब्लाक के बयेपुर देवकली गांव स्थित बाबा गंगादास आश्रम में बाढ़ पीड़ितों से संवाद किया और बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री बांटे।सीएम बाढ़ग्रस्त इलाकों का मुआयना किया,और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जनपद का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद गंगा दास बालिका इंटर कालेज बयेपुर देवकली में पांच पीडि़तो को राहत सामग्री देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि सरकार ने पहले से ही बाढ से निपटने की तैयारी कर ली थी। हमने आदेश दे दिया है कि चौबीस घंटे के अंदर राहत पैकेट बाढ पीडि़तो को मिल जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियो के साथ मिलकर अधिकारी बाढ क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटे। सीएम योगी ने कहा कि बाढ पीडि़तो को राहत पैकेट में दस किलो आटा, चावल, दाल, नमक आदि की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की तरफ से दवाईया और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने का सख्त आदेश है। बाढ राहत कार्य में जो भी कर्मचारी और अधिकारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद सीएम योगी गंगा दास बाबा आश्रम पहुंचे और पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, नीलकंठ तिवारी, विधायक सुनीता सिंह, संगीता बलवंत, अलका राय, एमएलसी चंचल सिंह, नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल, डा. विजय यादव, जिलाधिकारी के. बाला जी, पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers