पिकअप के धक्के से बाइक सवार घायल।

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 12, 2019
290

मोज़म्मिल खान

गहमर:  तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची गहमर पुलिस ने दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग 6:15 बजे टीवी रोड पर देवकली गांव निवासी हरिकेश कुशवाहा उम्र 33 वर्ष और उसी गांव के कामेश्वर कुशवाहा 38 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से गहमर की तरफ जा रहे थे। यह दोनों अभी करहिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए जिससे उन्हें काफी चोट आई। किसी ने इसकी सूचना गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह को दी। संयोग से इंस्पेक्टर गहमर कामाख्या धाम के आसपास थे तत्काल मौके पर पहुंचने केे साथ ही पुलिस वैन से ही घायलों को भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बनारस ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर पिकअप को मय ड्राइवर सहित पकड़ लिया गया है। दोनों घायलों को पुलिस वैन से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?