बेखौफ बदमाश दे रहे पुलिस को चुनौती,सब्जी व्यापारी को घायल कर 20 हजार कि लूट

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 11, 2019
333

गाजीपुर: सेवराई ।गहमर थाना क्षेत्र के बारा गाँव के सटे कर्मनाशा नदी के करीब  पुलिस  का गशत न होने लूट और छिनैती की घटनाएं आए दिन जोर पकड़ती जा रही है । रविवार की रात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने। बिहार प्रांत के चौसा से आ रहे  ग्राम बारा के व्यपारी को मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर उसके पास से 20 हजार रुपये लूट लिए।  लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । बारा गांव निवासी औरंगजेब उर्फ़ बबलू राइन सब्जी का कारोबार करता है।  कारोबार के बाद रविवार की रात वह चौसा बाजार से गांव वापस आ रहा था। इसी बीच पीछे से पहले से ही रैकी करते आ रहे एक बाइक पर सवार तीन नकबपोश बदमाशों ने कर्मनाशा पुल से सटे पश्चिम चौकी सीमा में उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे  बबलू सड़क किनारे खाई में जा गिरा। इस दौरान बदमाशों ने बबलू के सिर पर लोहे के राड से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। जिससे बबलू लहूलुहान हो गया। जब वह बुरी तरह जख्मी होकर निढाल हो गया तो लुटेरे रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले। बबलू ने बताया कि रुपये लेने के बाद बदमाश चाकू से मारने की बात कहने लगे। उसके विनती करने पर बदमाशों ने उसकी जान बख्श दी। इस संबंध में गहमर थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। पता कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?