To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : आज 17 सितम्बर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राष्ट्रव्यापी “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में गाजीपुर स्थित महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज महिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद) रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के शुभारंभ हेतु अतिथियों द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आनंद मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.एन. चैधरी, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) धनन्जय सिंह तथा कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. अंजली प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि द- “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। यदि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो अपनी पीढ़ी स्वस्थ व सशक्त पीढ़ी का निर्माण करेंगी। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार है।”
विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल ने कहा कि द- “यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य, जागरूकता एवं जनभागीदारी को बढ़ावा देगा। ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आनंद मिश्रा ने भी कहा द-
“महिला स्वास्थ्य को केवल व्यक्तिगत दृष्टिकोण से नहीं अपितु सामाजिक दृष्टिकोण से भी देखने की आवश्यकता है। एक स्वस्थ नारी ही परिवार, समाज व राष्ट्र की नींव को मजबूती प्रदान करती है।”
इस अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता गतिविधियां की जाएंगी, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल है-
. गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण।
. जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर।
. उच्च जोखिम वाली माहिलाओं के लिए टी0बी0 की जांच।
. ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच।
. स्त्री रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, ईएनटी व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की परामर्श सेवाएँ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers