सीवेज की सफाई करते समय मजदूर समेत 2 की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 04, 2025
302

By :  Rizwan Ansari 

गाजीपुर  : जहाँ बड़ा हादसा हुआ है।शहर के नखास इलाके में  सीवेज सफाई के दौरान ये हादसा हुआ।सीवेज की सफाई करने के दौरान एक मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गयी।सीवेज में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।दोनों शवों को सीवेज से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जबकि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बारे के बताया जा रहा है कि गाजीपुर के नखास इलाके में सीवेज की सफाई के लिए एक मजदूर को मेनहोल के जरिये नीचे उतारा गया।बताया जा रहा है कि मेनहोल में अंदर उतरते ही मजदूर बेहोश हो गया।जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।देखते ही देखते आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी।इसी दौरान एक स्थानीय युवक मजदूर को बाहर निकालने के लिए मेनहोल में उतर गया।स्थानीय युवक भी सीवेज लाइन में जाते ही बेहोश होकर गिर पड़ा।घटना की सूचना पाकर पुलिस  और प्रशासनिक अफसर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।जिसके बाद सीवेज में फंसे मजदूर और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।हादसे में मृत मजदूर की पहचान बलरामपुर जिले के रहने वाले प्रहलाद के रूप में हुई है।जबकि हादसे में मृत स्थानीय युवक वसीम है।फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना पर मौके पर पहुंचे अफसर मामले की जांच का दावा कर रहे है।हादसे को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।फिलहाल पूरी घटना को लेकर कार्यदायी संस्था और सम्बंधित ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आ रही है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?