To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : Rizwan Ansari
बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओ की नही होगी कुर्बानी,पशुओं के अवशेषों का नियमानुसार होगा निस्तारण
गाजीपुर : जनपद में गंगा दशहरा और बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा मौजूद रहे।
बैठक में अफसरों ने धार्मिक प्रबुद्धजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि त्योहार में पिछले सालों की तरह ही कुर्बानी दी जाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक रहेगी। कुर्बानी के अवशेषों को खुले में फेंकने पर भी प्रतिबंध है।
प्रशासन ने कई अहम निर्देश जारी किए हैं। आबकारी विभाग को सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है। विद्युत विभाग को नमाज के मुख्य मार्गों पर जर्जर तारों की मरम्मत करनी होगी। त्योहार के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि कुर्बानी केवल पूर्व निर्धारित परंपरागत स्थलों पर ही होगी। कुर्बानी का फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया जा सकेगा।
सभी क्षेत्राधिकारियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक मामलों में माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। नगर पालिका और नगर पंचायत को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।
प्रशासन ने आगामी 5 जून, 2025 को गंगा दशहरा के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। घाटों पर बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम और नाव की व्यवस्था की जाएगी। समस्या की स्थिति में नागरिक स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers