गाजीपुर में बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष बने ओमप्रकाश राय

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 17, 2025
196

गाजीपुर :  जिले में बीजेपी को नया जिलाध्यक्ष मिल गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ओमप्रकाश राय के नाम की घोषणा की है। कौन हैं ओपी राय, और क्या है उनका राजनीतिक सफर? जानिए पूरी खबर इस वीडियो में।

बीजेपी के गाजीपुर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने ओमप्रकाश राय को नया जिलाध्यक्ष घोषित किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ओमप्रकाश राय गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव के रहने वाले हैं। वह आरएसएस में खंड कार्यवाह की भूमिका निभा चुके हैं और बीजेपी में जिला उपाध्यक्ष के रूप में दो बार और जिला महामंत्री के रूप में तीन बार सेवाएं दे चुके हैं।

ओपी राय का बयान:

मैं पार्टी की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहा हूँ और आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।ओपी राय की नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बीजेपी समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और जश्न मनाया।ओपी राय की नियुक्ति से बीजेपी संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना होगा कि वे अपने कार्यकाल में पार्टी को किस दिशा में ले जाते हैं।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, सपना सिंह,भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, विजय शंकर राय, पारसनाथ राय, सरिता अग्रवाल, कालीचरन राजभर, सुनीता सिंह,सरिता अग्रवाल,जय प्रकाश गुप्ता, रामराज बनवासी, राजेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, श्याम राज तिवारी ओमप्रकाश राम संकठा प्रसाद मिश्रा, अच्छे लाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा,शैलेश राम, अनिल यादव, सुरेश बिन्द, संपूर्णानंद उपाध्याय, विनोद अग्रवाल,संतोष जायसवाल, संतोष चौहान, अविनाश सिंह, जितेंद्र नाथ पांडेय,शिव जी गुप्ता, उत्कर्ष राय, कार्तिक गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, साधना राय, लालसा भारद्वाज, माया सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ,कनिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?