गाजीपुर ..पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 07, 2025
350

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : करंडा पुलिस की बीती रात एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश घायल हो गया, घायल बदमाश के पास से 1 देशी कट्टा,315 का,2 खाली कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई।

यह मुठभेड़ बीती रात हुई थाना क्षेत्र के धरमपुर तिराहे पर भड़सरा चौकी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति बिना हेलमेट के बड़सरा की तरफ से चले आ रहे थे पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों बिना रुके पुलिस टीम पर चढ़ाते हुए जमानिया की तरफ भागने लगे,चौकी प्रभारी ने तुरंत थानों को सूचित किया गया जिसके बाद एलर्ट मोड में आई पुलिस ने दोनों को धरमरपुर पुलिया के पास घेरकर रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों ने कट्टे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई जिसे आनन फानन में सीएचसी करंडा भेजा गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घायल बदमाश की पहचान कमलेश उर्फ छांगुर यादव पुत्र उमराव यादव उम्र 39 निवासी बड़ागांव थाना सादात के रूप में हुई।घायल बदमाश पर जमानिया,करीमुद्दीनपुर, खानपुर,सादात थानों में गैंगस्टर सहित करीब दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी करंडा के साथ चौकी प्रभारी बड़सरा की पुलिस टीम मौजूद रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?