जिला सहकारी बैंक 20वीं सामान्य निकाय की बैठक संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 22, 2025
250

गाजीपुर :  जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाज़ीपुर की 20वीं सामान्य निकाय की बैठक दिनांक 22 फरवरी 2025 को बैंक मुख्यालय पर  की गई जिसमें मुख्य अतिथि मा0 राज्यसभा सांसद  डा संगीता बलवंत तथा विशिष्ट अतिथि  केदार सिंह पूर्व एमएलसी एवं  अभिनव सिन्हा उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरोजेश सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा की गई तथा मंच का संचालन  सचिन तिवारी इफको द्वारा किया गया। प्रबंध कमेटी के  संचालक  एवं  बैंक के सदस्य समितियां के प्रतिनिधियों द्वारा उक्त बैठक में भाग लिया गया।  कैलाश चंद सचिव /मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा 31 मार्च 2024 की स्थिति पर बैंक के संतुलन पत्र लाभ हानि खाता अधिकतम दायित्व  31/03/24 के वास्तविक बजट एवं वित्तीय वर्ष 2025 के प्रस्तावित बजट आदि बिन्दुओं को रखा गया उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए एजेंडा  का स्वीकृत किया गया।

राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता के समृद्धि के लिए सहकारिता मंत्रालय का गठन कर कृषि और किसान कैसे मजबूत हो इसका प्रयास किया है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के उपलब्धियों की सराहना करते हुए अध्यक्ष सरोजेश सिंह  तथा पूरी बैंक टीम को बधाई दी और सभी लोगों से सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया। मा0 सांसद ने कृषकों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण लेने तथा जिला सहकारी बैंक जो वर्तमान में डिजिटल सेवाओं को उपलब्ध करा रहा है उससे अधिक से अधिक जुड़ने को भी कहा गया। इस अवसर पर  भाजपा के जिला अध्यक्ष  सुनील सिंह, पारसनाथ राय, मीडिया प्रभारी भाजपा शशिकान्त शर्मा, वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष डीसीएफ अंसलकुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?