To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाज़ीपुर : शहर टाउनहॉल के मैदान से ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पाक मे भेट की जाने वाली चादर का गाज़ीपुर के लोगो ने बडे ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जुलूस मे विषेश रुप से दूर दराज से मंगाएं गये डीजे ढोल नगाडो ने ख्वाजा की मधुर धुन से गाज़ीपुर शहर को गुंजमान किया। ख्वाजा की शान मे निकले चादर जुलूस मे हिन्दू मुस्लिम जन प्रतिनिधि अधिकारी पत्रकार महिलाए व पुरुष आदी सभी सामिल हुए। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए वाहनो को रोक कर जुलूस को रास्ता प्रदान कराया गया । ख्वाजा साहब के शान मे सभी लोग ख्वाजा गरीब कि गुंजमान कर रहे थे। कौमी एकता का संदेश दे रहा जुलूस समाज को भाईचारे के साथ अमन चैन का संदेश दे रहा था। हजारो की संख्या मे हिन्दू मुस्लिम भाई एक जुट रहे। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष आसिफ़ अंसारी, हसीन अंसारी (बाबू), मफ़ूज़ आलम, गब्बर राना, किसन, विक्की, सऊद अंसारी (पत्रकार) छोटू, शेरू, खुर्शीद, बाबर, गोरख, शानू चौधरी, आकिब, मन्नू अंसारी, आयत, इरफ़ान, दानिश अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, फरहान, सोनू, फ़हीम, आतिफ, माइकल, अफजल रहमान, इमरान, साहबान, तौहीद, अली रजा, साहब कुरैशी, शहनवाज अंसारी (बाबू) बेलाल कुरैशी, अली कुरैशी, साहिल कुरैशी, शरफुद्दीन खान, अरबाज खान, साकिब खान, अहमद, लकी नवाज़, कासिम, आदिल, सद्दाम अंसारी, शिबू, फहद खान, साजिद मीसू खान आदि लोग मौजूदा थे आप सभी गाजीपुर के लोग इसी तरह कौमी एकता का परचम बुलंद करे एक दूसरे के सुख दुख के भागीदार बने।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers