चलती ट्रेन से आरपीएफ के दो जवानों को फेकने वाला आरोपी वांछित चल रहा 1 लाख का इनामिया शराब तस्कर पुलिस इनकाउंटर में ढेर,

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2024
272

By : Rizwan Ansari

गाजीपुर :  जनपद के दिलदारनगर इलाके में शराब तस्कर और यूपी एसटीएफ और पुलिस से मुठभेड़ हुई है, और इस मुठभेड़ में शराब तस्कर जाहिद उर्फ सोनू जो फुलवारी शरीफ पटना बिहार का रहने वाला था, और 1 लाख का इनामियां बताया जा रहा है, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ जिसे बाद में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है,

बताते चले की 19- 20 अगस्त की रात दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पटना के लिए चलने वाली बाड़मेर एक्सप्रेस से आरपीएफ के दो सिपाही जावेद और प्रमोद पटना ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे, और इसी दौरान कुछमन रेलवे स्टेशन के आसपास शराब तस्करों ने चेन पुलिंग किया था, और शराब तस्करी का प्रयास किया गया, जिसका जावेद और प्रमोद ने विरोध किया था और इसके बाद शराब तस्करों ने जावेद और प्रमोद को ट्रेन से बाहर फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई थी, और अगले दिन जब रेलवे ट्रैक के किनारे दो बॉडी मिली तो काफी देर बाद या कंफर्म हुआ कि यह दोनों आरपीएफ के सिपाही हैं इसके बाद गहमर थाने में इन दोनों के हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया,

इस मामले के बाद लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है, और यूपी एसटीएफ की टीम ने पहले चार लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा था, वही उसके बाद गहमर पुलिस के हाथों दो आरोपी हाफ एनकाउंटर में घायल हुए थे, जिसमें एक 50 हजार का इनामियां रवि जो पटना का रहने वाला था घायल हुआ था, और वही आज पुलिस और यूपी एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी की शराब तस्करी कांड का मुख्य अभियुक्त जाहिद उर्फ सोनू दिलदारनगर गहमर रेल लाइन के किनारे शराब तस्करी के लिए खड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने जब घेराबंदी किया उसने पुलिस पर गोली चलाए और इस मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो कांस्टेबल को भी गोली लग गई, उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ जाहिद को घायल कर  जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई, पुलिस ने इसके बाद तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लेकर गई जहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही जाहिद उर्फ सोनू की मौत हो चुकी थी, डॉक्टरों ने एंबुलेंस के अंदर ही उसके शव का परीक्षण किया और  डेड घोषित कर दिया,

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि शराब तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ सोनू उर्फ जाहिद जिसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था आज पुलिस मुठभेड़ में पहले घायल हुआ है बाद में मृत्यु हो गई है डॉक्टरों ने अमृत होने की पुष्टि भी किया है उन्होंने बताया कि आज के इस मुठभेड़ में दो कांस्टेबल भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 6 लोग पहले ही जेल जा चुके हैं और आज यह सातवां व्यक्ति था जिसके साथ पहले मूड़बीद हुई बाद में उसकी मौत हो गई है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?