पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफतार,बोलेरो,तमंचा,कारतूस बरामद,पकड़े गये बदमाश पर दर्ज हैं 16 केस

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 23, 2024
296

By रिजवान अंसारी 

गाजीपुर :  स्वाट/सर्विलांस टीम एवं दिलदारनगर थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने गो तस्कर को मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने उसके कब्जे से एक बोलेरो, एक तमंचा , चार खोखा कारतूस व बोलेरो में लदे चार गोवंश बरामद किया है। 

बताया गया कि कि सोमवार की रात को थानाध्यक्ष नगसर हाल्ट मय हमराहियान द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो सुहवल की तरफ से आती हुई दिखाई दी, उसे रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो चालक पुलिस कर्मियों के ऊपर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेज रफ्तार से दिलदारनगर की तरफ भागा। थानाध्यक्ष नगसर द्वारा इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर को दी गई। वायरलेस चौराहे पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर व एसओजी टीम द्वारा करमा गाँव के सामने नगसर दिलदारनगर रोड पर घेराबंदी की गई। जब बोलेरो चालक ने घेराबंदी देखा तो वह  रेलवे पटरी पर बोलेरो चढ़ाकर भागने का प्रयास किया। उसी दौरान बोलेरो रेलवे लाईन पर फँस गई तो बोलेरो चालक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर किया गया, जिसमें बोलेरो चालक घायल हो गया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार हमलावर की पहचान सोनू नट पुत्र कबड्डू नट निवासी ग्राम निजामुद्दीनपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। उस पर गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट सहित सोलह मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ मे पकड़ा गया बदमाश लम्बे अर्से से गौ तस्करी के गोरखधंधे मे लिप्त है।








Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?