To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने के विवाद मे फायरिंग की गयी है।फायरिंग मे 6 लोग घायल हो गये घायलों मे 1 की हालत गम्भीर है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आलमपट्टी मे एक मैरिज हाल का है।जहां गुलाब सिंह कुशवाहा की बेटी का विवाह था।बारात बिरनों क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव से आयी हुई थी।शादी समारोह के दौरान वधु पक्ष की ओर से आया मेहमान पीएसी का सिपाही रवींद्र यादव ने नशे की हालत मे डीजे पर नाचने को लेकर हंगामा शुरु कर दिया।जब लोगों ने उसका विरोध किया तो उसने अपने कई साथियों को बुला लिया।जिसमे यू पी पुलिस का भी एक सिपाही अरविंद यादव शामिल था।आरोपियों ने इस दौरान फायरिंग की।जिससे मौके पर मौजूद 6 लोग घायल हो गये।जिनका इलाज चल रहा है। बिरनो थाना क्षेत्र के पिरथीपुर निवासी नरेंद्र कुशवाहा के भतीजे अनिल कुशवाहा की शादी आलम पट्टी स्थित एक मैरेजलॉन में शुक्रवार की रात हो रही थी। दुल्हन के पिता और सोनभद्र पीएसी में तैनात सिपाही गुलाब सिंह ने अपनी बेटी की शादी में रविंद्र नाथ सिंह यादव को बुलाया था, जो 34 बटालियन पीएसी भुलनपुर में सिपाही के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि वो नशे में होने के कारण डीजे बजते समय हंगामा कर रहे थे। जिन्हें बराती व घराती पक्ष द्वारा समझा बुझाकर एक कमरे में बैठा दिया गया। लेकिन उस कमरे से निकलने के करीब 2 घंटे बाद करीब रात 12 बजे रविंद्र नाथ सिंह यादव शादी कार्यक्रम में अपने तीन अन्य साथी के साथ पहुंचे। आरोप है कि वे असलहा लेकर आए थे और जान से मारने के नियत से गोली चलाने लगे, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान घराती और बराती पक्ष के 6 लोग घायल हो गए। उधर, फायर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोप है कि फरार हुए आरोपियों में रवींद्र नाथ सिंह के अलावा दूसरी की पहचान अरविंद सिंह यादव के रूप में हुई है, जो वाराणसी जिले में डालय 112 में ड्राईवर के पद नियुक्त है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घायलों में धर्मेंद्र कुशवाहा निवासी चिलार थाना नंदगंज, अनिल सिंह कुशवाहा निवासी चिलार थाना नंदगंज, पंकज निवासी टोरडपुर थाना भांवरकोल, निखिल तिवारी निवासी श्याम नगरमकान नं0 55 थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, बिकेंद्र कुशवाहा निवासी अरजायीपुर थाना नोनहरा, अंकित कुशवाहा निवासी हैसी जनपद गाजीपुर हैं।फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाही मे जुटी हुई है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers