मुख्य अतिथि पी.डी राजेश यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2024
242

यूसुफपुर ने फाइनल मैच जीतकर मतदान करने का दिया संदेश 

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : ब्लाक मनिहारी से है जहा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम मनिहारी विकास खंड अंतर्गत यूसूफपुर स्थित पाउभारी बाबा ग्राउंड में वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला परियोजना निदेशक राजेश यादव ने फीता काटकर क्रिकेट के फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया। तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शपथ दिलाई।  फाइनल मैच यूसुफपुर और सौरी के बीच खेला गया। जिसमें सौरी ने 104 रन बनाकर यूसुफपुर के लिए चुनौती दी। तो वही यूसुफपुर ने 5 ओवर में 104 रन बनाकर फाइनल मैच को जीत लिया, वहीं सौरी को हार का सामना करना पड़ा।

खिलाड़ियों को खूब इनाम भी दिया गया,विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर 1 जून को मतदान करने का अपील किया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनुराग राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह, ग्राम प्रधान अंबिका राम, झब्बू सिंह, राजेश जैसवाल, आदि शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?