लोक सभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज,सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की दो बेटियां प्रचार मे जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
May 07, 2024
213


By : रिजवान अंसारी 

नुसरत,नूरिया लोगों से कर रही वोट देने की अपील।

गाजीपुर : जहां बढ़ते सियासी तापमान के बीच अफ़ज़ाल अंसारी की दो बेटियां अपने पिता को जीत दिलाने के लिए चुनावी मैदान में कूद चुकी है। अफ़ज़ाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी सपा के महिला विंग के साथ शहर के एक छोर में डोर टू डोर संपर्क कर अपने पिता के लिए वोट देने की अपील कर रही है। तो दूसरी ओर नूरिया अंसारी शहर के दूसरे छोर बकुलियापुर में संपर्क अभियान में जुटी हुई है। नूरिया अंसारी क्रिकेट खेल रहे युवाओं के बीच पहुंच कर अफ़ज़ाल अंसारी के लिए वोट की अपील कर रही है। जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।  दूसरी तरफ शहर के सकलेना बाद में नुसरत अंसारी सपा की महिला विंग के साथ कैंपेनिंग में जुटी हुई है। इस दौरान नुसरत अंसारी ने कहा कि यहां पर बैठी बड़ी बुजुर्ग,महिलाएं और बेटियों को मेरा नमस्ते। देखिए हम अफजाल अंसारी की सिर्फ बेटी नहीं बल्कि हम आप सबकी बेटी हैं, और गाजीपुर की एक-एक जनता हमारा परिवार है, और जब परिवार पर मुसीबत आती है, तो हम लोग हमेशा खड़े रहते हैं । क्योंकि आज हमारे पूरे गाजीपुर के परिवार पर मुसीबत आई है, तो हम सबको इकट्ठे खड़ा होना होगा और सबके लिए लड़ना होगा। इतनी बेरोजगारी, महंगाई है कि कोई हद नहीं है । हम सब उसे जूझ रहे हैं, हर रोज उसी में जी रहे हैं। इसलिए वक्त बदलना है । आप लोगों को यह सरकार बदलने है। हम लोग तो सरकार का डटकर सामना करते रहेंगे। बस आप लोगों से इतनी गुजारिश है कि आप लोग हमारा हाथ बनिए पैर बनिए और हम लोगों को मजबूत कीजिए कि हम लोग आगे बढ़े और हम आपकी आवाज उठा सके आप सबसे बस इतना ही निवेदन है कि 1 जून को जब आप लोग वोट देने जाएं तो साइकिल को वोट करें और अफजाल अंसारी को जितायें।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?