संपूर्ण समाधान दिवस पर 300 से अधिक प्रार्थना पत्र देने के बावजूद नहीं किया गया निस्तारण

By: Izhar
Feb 20, 2024
71

सेवराई/ गाजीपुर  : शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण शासन के निर्देश पर सेवराई तहसील में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एक चौंकाने वाला मामला आया है। एक फरियादी ने बताया कि वह पिछले 300 से अधिक संपूर्ण समाधान दिवस पर अपनी समस्या को समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दे चुका है। जिलाधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद अभी तक उसका निस्तारण नहीं किया जा सका है।

सेवराई तहसील के सभागार कक्ष में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें भतौरा गांव निवासी संजय ठाकुर पुत्र स्व गोरख नाथ ने प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी समस्या के निस्तारण की मांग की। बताया कि पिछले 300 से अधिक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आवेदन दे चुका हूं। कई बार जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा सात दिन के भीतर मामले को निस्तारण करने का निर्देश भी दिया गया लेकिन आज तक मामला हल नही हुआ।

इस बाबत तहसीलदार एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहसीलदार महोदय को मामले का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। वही तहसीलदार राम जी ने बताया कि विपक्षी के द्वारा प्रार्थी पर ही खरीद से अधिक जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। मामला भूमिधरी का है। और हाईकोर्ट में भी एक वाद विचाराधीन है।

यह है मामला

सेवराई . पीड़ित संजय ठाकुर ने बताया कि मैं अपनी विधवा माँ के साथ गांव पर ही रहकर खेती बारी करता हु। 90 के दशक में गांव के ही एक काश्तकार के द्वारा 2 विस्वा जमीन खरीद की गई थी। उसी काश्तकार से विपक्षी ने भी 4 विस्बा जमीन खरीद की। लेकिन मेरे जमीन पर वह मकान बनाने नही दे रहा है। और मारपीट के साथ ही जान मारने की धमकी भी देते रहता है। तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया हु लेकिन समस्या हल नही हुआ


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?