चित्रकोंनी की टीम 3-1 व उसिया की टीम 5-4 से विजय घोषित

By: Izhar
Dec 26, 2023
520

सेवराई /गाजीपुर : 9 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच खेला गया। पहला मैच में रोमांचक मुकाबले के दौरान चित्रकोंनी की टीम ने ट्राईब्रेकर में 3-1 से रमवल को हराकर अगले मैच में अपना स्थान बनाई। वही दूसरा मैच उसिया बनाम जबुरना के बीच खेला गया। जिसमे उसिया की टीम ने ट्राई ब्रेकर में जबुरना की टीम को 5-4 से हराया।

सेवराई तहसील के उसिया मिनी स्टेडियम में जहांगरिया स्पोर्टिंग क्लब उसिया के बैनर तले 9 दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच के मुकाबले में रमवल की टीम का मुकाबला चित्रकोनी टीम के बीच  खेला गया। मैच शुरू होने के कुछ क्षण बाद रमवल ने चित्रकोनी में एक गोल दागकर अपनी बढ़त बनाई, दूसरी हाफ में चित्रकोनी दबाव बनाते हुए रमवल में एक गोल दागकर बराबरी पर हो गई, रोमांचक मुकाबले के दौरान ट्राईवेकर मे चित्रकोनी की टीम ने रमवल को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की।

दूसरा मैच उसिया और जबुरना के बीच खेला गया मैच के रोमांचक मुकाबला के दौरान 20 मिनट बाद उसिया के खिलाड़ी मोहम्मद ईरफान खाँ ने जबुरना मे एक दाग कर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई। दूसरी हाफ में मैच के 54वें मिनट पर जबुरना के  खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों को छकाते हुए उसिया मे एक गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर बढ़त दिलाई। दोनों टीम काफी मेहनत की लेकिन गोल करने में नाकाम रही अंत में निर्णायक मंडल के द्वारा ट्राईवेकर का फैसला लिया गया। जिसमें उसिया की टीम ने 5 गोल दागे और जबुरना की टीम महज 4 गोल ही कर सकी। निर्णायक मंडल के द्वारा उसिया टीम को 5-4 से विजेता घोषित किया गया। मुख्य रेफरी की भूमिका अयूब शाह सहायक रेफरी राहुल अनवर रहे। ए इस मौके पर मैच के आयोजक उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान उर्फ पिंटू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?